आयी आयी तीज देखो आयी
आयी आयी तीज देखो आयी,
झूला झूले बहन और भाई,
आयी आयी तीज देखो आयी,
झूला झूले बहन और भाई-०२
फूल खिलने लगे, झूले सजने लगे-०२
बागों में बहारें छायी,
झूला झूले बहन और भाई,
आयी आयी तीज देखो आयी,
झूला झूले बहन और भाई।
छायी कैसी घटा मतवाली-०२
गीत गाए कोयलिया काली-०२
चली ठंढ़ी पवन पुरवाई,
झूला झूले बहन और भाई,
आयी आयी तीज देखो आयी,
झूला झूले बहन और भाई।
और इसका भी अवलोकन करें: सखी हे लागल सावन महिनवा
हर दिशाओं में हरियाली की है लहर-०२
खिल गयी हर काली खुशबू देती खबर-०२
रुत सखियों से मिलने की आयी,
झूला झूले बहन और भाई,
आयी आयी तीज देखो आयी,
झूला झूले बहन और भाई।
तीज त्यौहार सबको हीं प्यारा लगे-०२
मन भावन बड़ा ये नजारा लगे-०२
हर तरफ देखो खुशियां है छायी,
झूला झूले बहन और भाई,
आयी आयी तीज देखो आयी,
झूला झूले बहन और भाई।
झूमो नाचो सखी, गीत गाओ सखी-०२
झूला झूलो सखी और झूलाओ सखी-०२
मस्ती राही ने खूब लुटायी,
झूला झूले बहन और भाई,
आयी आयी तीज देखो आयी,
झूला झूले बहन और भाई,
आयी आयी तीज देखो आयी,
झूला झूले बहन और भाई-०२