भोलेनाथ रख दे हाथ
भोलेनाथ रख दे हाथ, मेरे माथे पे जरा-०२
हर ले मन का भय तू सारा, रहता हूँ मैं डरा डरा,
हाथ जोड़कर कब से भोले, तेरे दर पर हूँ मैं खड़ा,
दिल से तेरा नाम जपूँ मैं, तू हीं तो मेरा आसरा,
जय शिवाय शंकरा, नमो नमामि शंकरा,
भोलेनाथ रख दे हाथ, मेरे माथे पे जरा-०२
ओ तन में तू है मन में तू है, इस धरा गगन में तू है,
तू पवन है तू हीं जल है, तू कठिन और तू सरल है,
सृष्टि है समायी तुझमें, तू है सृष्टि में भरा,
तुझको हीं कण-कण में ढूंढ़े, मन ये मेरा बांवरा,
डूबा भक्ति में तेरी जो, वो तो भवसागर है तरा,
जय शिवाय शंकरा, नमो नमामि शंकरा,
भोलेनाथ रख दे हाथ, मेरे माथे पे जरा-०२
और इस भजन को भी सुनें: शिव ही सत्य है
तितलियों के पंख पे, हे शिवा शिवा शिवम,
जैसे फूलों का पराग, हे शिवा शिवा शिवम,
वैसे मेरे मन में भी, हे शिवा शिवा शिवम,
तेरी भक्ति की है आग, हे शिवा शिवा शिवम,
पर्वतों के तुंग पे तेरा निवास है,
मन की कंदराओं में भी तेरा वास है,
तू परे है काल से और समय की चाल से,
काल के कपाल पे भोले, तेरा है त्रिशूल गड़ा,
जय शिवाय शंकरा, नमो नमामि शंकरा,
भोलेनाथ रख दे हाथ, मेरे माथे पे जरा-०२
हर ले मन का भय तू सारा, रहता हूँ मैं डरा डरा,
हाथ जोड़कर कब से भोले, तेरे दर पर हूँ मैं खड़ा,
दिल से तेरा नाम जपूँ मैं, तू हीं तो मेरा आसरा,
जय शिवाय शंकरा, नमो नमामि शंकरा,
भोलेनाथ रख दे हाथ, मेरे माथे पे जरा-०४