तेरे दर पे आया शंभू
महादेव
महादेव
महादेव
महादेव
तेरे दर पे आया शंभू,
तेरे दर पे आया शंभू, छोड़ के ये संसार,
हार गया हूँ इस दुनिया से, सुन लो मेरी पुकार,
हो, ओ ओ ओ, सुनलो मेरी पुकार,
तेरे दर पे आया शंभू, छोड़ के ये संसार,
हार गया हूँ इस दुनिया से, सुन लो मेरी पुकार,
हो, ओ ओ ओ, सुनलो मेरी पुकार,
हार गया हूँ इस दुनिया से, सुन लो मेरी पुकार,
हो, ओ ओ ओ, सुनलो मेरी पुकार।
कोई ना किसी का यहाँ अपना है, अपना है,
एक तू हीं है सही सब सपना है, सपना है,
कोई ना किसी का यहाँ अपना है, अपना है,
एक तू हीं है सही सब सपना है, सपना है,
तू हीं है अंतर्यामी, तू हीं भोले भंडारी,
तेरी हीं महिमा से तो, चलती है दुनिया सारी।
हो, ओ ओ ओ…
आ, आ, आ, आ…
ए, ए, ए, ए…
तेरे शरण में आया हूँ बाबा, छोड़ के घर परिवार
हार गया हूँ इस दुनिया से, सुन लो मेरी पुकार,
हो, ओ ओ ओ, सुनलो मेरी पुकार
हार गया हूँ इस दुनिया से, सुन लो मेरी पुकार,
हो, ओ ओ ओ, सुनलो मेरी पुकार।
और इस भजन को भी देखें: शिव ही आज है शिव ही कल है
बन के मैं तेरा दास, तेरे पास दौड़ा आया हूँ,
अपना लो तुम मुझे, तेरे चरणों में मैं आया हूँ,
बन के मैं तेरा दास, तेरे पास दौड़ा आया हूँ,
अपना लो तुम मुझे, तेरे चरणों में मैं आया हूँ,
सन्नू मुकेश कौशल, का है ना मन में छल,
दे दो वरदान ऐसा, मैं हो जाऊं सफल,
डूबा है मझधार मेरा, कर दो बेड़ा पार,
हार गया हूँ इस दुनिया से, सुन लो मेरी पुकार,
हो, ओ ओ ओ, सुनलो मेरी पुकार,
हार गया हूँ इस दुनिया से, सुन लो मेरी पुकार,
हो, ओ ओ ओ, सुनलो मेरी पुकार।