सोम शिवा शंकरा
सत्य में भी शिव है, त्रेता में भी शिव के राम,
द्वापर में शिव के श्याम, मुझमें भी है शिव का नाम।
शिवा शिवा रूद्र शिवा,
सोम शिवा शंकरा,
शिवा शिवा रूद्र शिवा,
सोम शिवा शंकरा।
शिवा शिवा रूद्र शिवा,
सोम शिवा शंकरा,
शिवा शिवा रूद्र शिवा,
सोम शिवा शंकरा।
हो चंद्र में भी तू हीं है, सूर्य में भी तेरा तेज़,
गंगा में भी तू हीं है, मेरे मन का तू हीं देव,
मृत्यु में भी तू हीं है, जन्म को भी तू हीं देव,
महाकाल ही महारूप है, काशी के महादेव।
शिवा शिवा रूद्र शिवा,
सोम शिवा शंकरा,
शिवा शिवा रूद्र शिवा,
सोम शिवा शंकरा।
शिवा शिवा रूद्र शिवा,
सोम शिवा शंकरा,
शिवा शिवा रूद्र शिवा,
सोम शिवा शंकरा।
शंकरा, शंकरा
शंकरा, शंकरा
शंकरा, शंकरा
शंकरा, शंकरा
शांति का भी तू हीं है, अशांति का भी तू हीं देव,
मौन में भी तू हीं है, हिमालय का भी महादेव,
सुख का भी तू हीं है, कष्ट को भी तू हीं देव,
महाकाल ही महारूप है, शिवा के महादेव।
और इस भजन को भी देखें: ओ महादेवा ओ शिव शंकर
शिवा शिवा रूद्र शिवा,
सोम शिवा शंकरा,
शिवा शिवा रूद्र शिवा,
सोम शिवा शंकरा।
शंकरा शंकरा
शिवा शिवा रूद्र शिवा,
सोम शिवा शंकरा,
शिवा शिवा रूद्र शिवा,
सोम शिवा शंकरा।
भूतनाथ तू हीं है, नंदी के महादेव,
अमृत में तू हीं है, विष में भी है तू हीं देव,
प्रलय में भी तू हीं है, समय को भी तू हीं देव,
वैराग्य में भी तू हीं है, महाकाल के महादेव।
शिवा शिवा रूद्र शिवा,
सोम शिवा शंकरा,
शिवा शिवा रूद्र शिवा,
सोम शिवा शंकरा।
शिवा शिवा रूद्र शिवा,
सोम शिवा शंकरा,
शिवा शिवा रूद्र शिवा ,
सोम शिवा शंकरा।
मृत्युंजय है वो, ना उसे भय किसी का,
कैलाश में बैठा, परम पिता सृष्टि का।
शिवा शिवा रूद्र शिवा,
सोम शिवा शंकरा,
शिवा शिवा रूद्र शिवा,
सोम शिवा शंकरा।