तेरी चौखट पे आके भोले बाबा

  • teri chaukhat pe aake bhole baba

तेरी चौखट पे आके भोले बाबा
कोई रोता सिसकता नहीं है
बिना मांगे ही मिल जाता इतना
कोई दुःख से बिलखता नहीं है

चोट दुनिया से जो खाके आता
चैन है वो तेरे दर पे पाता
हार जाता जो ज़िन्दगी से
वो भी हँसता है तेरी बंदगी से
जान जाता है जो तेरी महिमा
तेरी भक्ति से थकता नहीं है

है करम से तेरे चाँद तारे
लोक तीनो भुवन तेरे सारे
राजू ज़ख़्मी का तुझसे जहाँ है
सुख जन्नत का सारा यहाँ है
जब तलाक ना हो तेरा इशारा
कोई बदल बरसता नहीं है

मिलते-जुलते भजन...