बोलो बम बम बम
जल की धारा बहती जाये,
हम सब कांवड़ लेकर आये,
सावन की फुहारें पड़ती जाये,
शिव का नाम हीं जपते जाएं,
बोलो बम बम बम बम बम,
नाम लो शंकर का हरदम,
हो बाजे डमरू डम डम डम,
सत्य है शिव और शिव हीं धरम,
बोलो बम बम बम बम बम,
नाम लो शंकर का हरदम,
हो बाजे डमरू डम डम डम,
सत्य है शिव और शिव हीं धरम।
और इस भजन का भी अवलोकन करें: सखी हे लागल सावन महिनवा
बखान तेरा मैं क्या गाऊं,
तुझसे हीं सारी सृष्टि है,
संगीत की धारा शंकर,
सुरताल हमारा शंकर,
धुआं नाद तुम्हार शंकर,
नाचें तेरी धुन पर हम,
बोलो बम बम बम बम बम,
नाम लो शंकर का हरदम,
हो बाजे डमरू डम डम डम,
सत्य है शिव और शिव हीं धरम,
बोलो बम बम बम बम बम,
नाम लो शंकर का हरदम,
हो बाजे डमरू डम डम डम,
सत्य है शिव और शिव हीं धरम।
धुन में तेरी चलता जाऊं,
तेरी नाम से मिलती शक्ति है,
निर्मल जल धरा लेकर,
तेरे दर पर आये शंकर,
स्वीकार करो अब अर्पण ,
हरलो मेरे सारे गम,
बोलो बम बम बम बम बम,
नाम लो शंकर का हरदम,
हो बाजे डमरू डम डम डम,
सत्य है शिव और शिव हीं धरम,
बोलो बम बम बम बम बम,
नाम लो शंकर का हरदम,
हो बाजे डमरू डम डम डम,
सत्य है शिव और शिव हीं धरम-०३