आजा आ मेरे भोले नाथ भक्त पुकारे तेरा

  • aaja aa mere bhole nath bhakat pukare tera

सुना है भोले भंडारी,
झोली सबकी भरते,
दूध और गंगा जल से तुम से खुश हो जाते हो,
भाग्ये जगा दे मेरा,
आजा आ मेरे भोले नाथ भक्त पुकारे तेरा.

तन पे पहने मृग शाला भभूति लगाते हो,
पर्वत वासी होक स्वामी तीन लोक कहलाते हो,
एक सहारा तेरा,
आजा आ मेरे भोले नाथ भक्त पुकारे तेरा.

बाँट ते हो अमृत सबको विश आप पीते हो,
देदे फल सबको मीठे खुद धतूरे खाते हो,
शमशान तेरा डेरा,
आजा आ मेरे भोले नाथ भक्त पुकारे तेरा.

करदो करदो भोले बाबा मेरा उधार हो,
करके भोरसा तेरे आया दरबार हो,
उपकार होगा तेरा,
आजा आ मेरे भोले नाथ भक्त पुकारे तेरा.

मिलते-जुलते भजन...