ओ महादेवा ओ शिव शंकर

  • O Mahadeva O Shiv Shankar

महादेव तुम्हारा सहारा है,
हर दुःख में दिल ने तुम्हें पुकारा है,
शिव शंकर भोलेनाथ के चरणों में,
जीवन का हर रंग उतारा है।

ओ महादेवा ओ शिव शंकर,
तुमसे सारा ये धरती औरअम्बर,
भोले के जयकारे से गूंजे जहां,
हर दिल में बसे तुम वहां।

माथे पे चंदा गंगा की धारा,
भस्म में लिपटा रूप तुम्हारा,
कैलाश वाशी गौरा का प्यारा,
करता है तू जग में उजियारा,
गंगा की धार तुझसे बहे,
हर सांस में तेरा नाम रहे,
त्रिशूल के वार से मिटती बुराई,
चरणों में शिव के भलाई,
ओ महादेवा ओ शिव शंकर,
तुमसे सारा ये धरती औरअम्बर,
भोले के जयकारे से गूंजे जहां,
हर दिल में बसे तुम वहां।

यहाँ इस भजन का भी आनंद लें: बाबा भोले बाबा जरा हमपे नजर रखना

डमरू की गूँज से जग उठे सारा,
तांडव से झूमे ये जग सारा,
नीलकंठ तूने विष को अपनाया,
त्याग का सबको पाठ सिखाया,
करुणा की धार तुझसे बहे,
हर प्राणी से तेरा प्रेम रहे,
पशुपति नाथ दया की धारा,
हर जीव का तू ही सहारा,
ओ महादेवा ओ शिव शंकर,
तुमसे सारा ये धरती औरअम्बर,
भोले के जयकारे से गूंजे जहां,
हर दिल में बसे तुम वहां-०३


मिलते-जुलते भजन...