बड़ी देर भयी कब लोगे खबर भोलेनाथ

  • badi der bhayi kabloge khabar bhole nath

बड़ी देर भयी कब लोगे खबर भोलेनाथ
चलते चलते मेरे पग हारे कब लोगे खबर मेरी भोले नाथ,
कब लोगे खबर भोलेनाथ….

आया हु मैं भी दवार तुम्हारे अपनी झोली आज पसारे,
खाली जाऊ भला मैं कैसे तेरे दर से है भोले नाथ,
बड़ी देर भयी ……

अनजाना हु राह दिखा दो अब तो बाबा हाथ बड़ा दो,
मोह माया में मैं अटका प्राणी नही पाऊ मैं डगर भोले नाथ,
बड़ी देर भयी ……

भगतो को जो ठुकराओ गे आप भी बाबा पश्ताओ गे,
खुद तुम को मनना हो रूठ जाऊ अगर भोले नाथ,
बड़ी देर भयी ……

ना कर बाबा हम को निराशा बस हु दर्शन को मैं हु प्यासा,
बिन पाए कैसे दरस कैसे शर्मा जाये अपने घर भोले नाथ,
बड़ी देर भयी ……

मिलते-जुलते भजन...