हे गोरी माँ नंदन अभिनन्दन मेरा वंदन स्वीकार करो

  • he gori maa nandan abhinandan mera vandan savikaar karo

हे गोरी माँ नंदन अभिनन्दन मेरा वंदन स्वीकार करो,
तेरे चरणों में नित वंदन तेरे चरणों में मेरा वंदन,
हे गोरी माँ नंदन अभिनन्दन मेरा वंदन स्वीकार करो,

रिद्धि सीधी के दाता हो,
तुम जग के भाग्यविद्याता हो,
मेरे सिर पर रखना हाथ देना साथ,
तेरे चरणों में मेरा वंदन,
हे गोरी माँ नंदन अभिनन्दन मेरा वंदन स्वीकार करो,

निर्बल को बल देते हो,
और निर्धन को धन देते हो,
मेरी झोली भी भरना आज रखना लाज,
तेरे चरणों में मेरा वंदन,
हे गोरी माँ नंदन अभिनन्दन मेरा वंदन स्वीकार करो,

मिलते-जुलते भजन...