श्री राम का सच्चा सेवक मेहंदीपुर सरकार बालाजी महाराज

  • shri ram kaa saccha sewak mehandipur sarkar balaji maharaj

श्री राम का सच्चा सेवक मेहंदीपुर सरकार बालाजी महाराज,
दुःख दर घना सताया शरण में आया आज बालाजी महाराज,

ना नफा कते होया को काम करा कोई,
बाबा पड़ता चाकोटा मेरी किस्मत पर सोई,
न बर्क खेत में होई चढ़ाया मूल चोगना व्याज,
श्री राम का सच्चा सेवक मेहंदीपुर सरकार बालाजी महाराज,

लगे रोग ओपारा से मेरी वीरबानी में,
मैं बीत लिया बाबा घर की परशानी में,
के सुख पाया जिंदगानी में मेरी आज बचा दे लाज,बालाजी महाराज
श्री राम का सच्चा सेवक मेहंदीपुर सरकार बालाजी महाराज

मेरे रिश्तेदार भी बाबा नाता तोड़ गए,
इस विपदा में बाबा सब मुह मोड़ गए,
मीटर ग्यारवी छोड़ के था जिनके जाना था नाथ, बाला जी महाराज
श्री राम का सच्चा सेवक मेहंदीपुर सरकार बालाजी महाराज

मेरे गुरु मुरारी हो मने तेरा विश्वास से,
श्री राजेश्वर भी तेरा चेला ख़ास रे,
पली राम की आस पे सोइयो सुख में देश समाज,बालाजी महराज
श्री राम का सच्चा सेवक मेहंदीपुर सरकार बालाजी महाराज,

मिलते-जुलते भजन...