मंदिर सज गया प्यारा प्यारा बाबा तुमको आना है
आना आना है प्यारा प्यारा दरबार सजाना है
मंदिर सज गया प्यारा प्यारा बाला तुमको आना है।
संग मै लाना सीताराम
हमको दर्शन पाना है ——-
मंदिर सज गया प्यारा प्यारा बाला तुमको आना है।
आजा आजा स्वागत मै हम पलकों को बिछाएंगे।
हार फूल माला से तेरे मंदिर को सजायेंगे
औ अबतो आजाओ बालाजी
हमको पाट करना है
सुंदरकांड करना है
मंदिर सज गया प्यारा प्यारा बाला तुमको आना है ।
भूल अगर हमसे हो गई हो बाबा हमको माफ़ करो ।
अज्ञानी बालक है बाबा क्रिपा की बरसात करो
औ अबतो आजाओ बालाजी
हमको प्रेम बडाना है
मंदिर सज गया प्यारा प्यारा बाबा तुमको आना है ।
आना आना है प्यारा प्यारा दरबार सजाना है
मंदिर सज गया प्यारा प्यारा बाला तुमको आना है