बक्शो मुझे मेहंदीपुर वाले

  • baksho mujhe mehndipur vale

बक्शो बक्शो मुझे मेहंदीपुर वाले बक्शदो गरीब जान के,
बक्शदो गरीब जान के,
इक तेरा ही मुझको सहारा बक्शदो गरीब जान के,

चरणों में अपने देदो ठिकाना,
दिल का दर्द है तुम को सुनाना,
अब तुम ही हो मेरे रखवाले,
बक्शदो गरीब जान के,

उजड़ा चमन मेरा फिर से खिला दो,
भुज गई आशा की ज्योत जगा दो,
उपकार करो मेहंदीपुर वाले,
बक्शदो गरीब जान के,

बलिहारी जाऊ मेरे हनुमत प्यारे,
तन मन सब अब तेरे हवाले,
भव सागर से पार लगादे,
बक्शदो गरीब जान के,

रणजीत राजा बाबा है तेरा दीवाना,
इक मन चित हो तुझको माना,
मेरे जीवन में करदे सवेरा,
बक्शदो गरीब जान के,

मिलते-जुलते भजन...