कावड़िया पी ओ के में

  • Kavadiya P O K Mein

बोलो बाबा बाबा बाबा बाबा बाबा बाबा बाबा
बोलो बाबा बाबा बाबा बाबा बाबा बाबा बाबा

नमो नमः
नहीं रुकने वाला कावड़िया किसी के रोके पे-०२
जिस दिन मौका मिल गया, भगवा गाड़ देंगे पी ओ के में।

धाम तेरा तू बना ले, भोले पी ओ के में-०२
जल चढ़ाने मैं भी आऊं, भोले पी ओ के में,
बम बम बम के तारों से, पाकिस्तान भी गूंजे,
तू सिंहासन पर बैठे, भोले सबसे ऊँचे,
एक कांवड़ मैं चढ़ाऊँ, भोले पी ओ के में,
धाम तेरा तू बना ले, भोले पी ओ के में।

और इस भजन का भी अवलोकन करें: हम तो तेरे दीवाने भोलेनाथ

जैसे काशी विश्वनाथ में, भोले जी हैं सजते,
जैसे भोले भंडारी, केदार नाथ में सजते,
एक अयोध्या और सजा दे, भोले पी ओ के में,
एक कांवड़ मैं चढ़ाऊँ, भोले पी ओ के में,
धाम तेरा तू बना ले, भोले पी ओ के में।

शिव भक्तों के मन में जो आया, भोले ने कर डाला,
पाकिस्तान ने पंगा लिया तो, तांडव करके दिखाया,
कावड़ियों की मौज करा दो, भोले पी ओ के में-०२
धाम तेरा तू बना ले, भोले पी ओ के में,
जल चढ़ाने मैं भी आऊं, भोले पी ओ के में।


मिलते-जुलते भजन...