गुरुजी मेरे कर्मो की

  • guruji mere karmo ki

गुरु जी मेरे कर्मों की पोथी ना खोलना
न्याय तराजू में ना तोलना…….2
गुरु जी मेरे कर्मों की पोथी ना खोलना

पाप ना जानू , पुण्य ना जानू
बस तुमको ही , अपना मानूं
करना कभी भी , डावांडोल ना
गुरु जी मेरे कर्मों की पोथी ना खोलना

मोहमाया में , हम हैं उलझे
अंतर्यामी , तू सब समझे
खोल मजबूरों की तू पोल ना
गुरु जी मेरे कर्मों की पोथी ना खोलना

आन पड़ा हूं , चरणों में तेरे
कर ना हिसाब तू , कर्मों का मेरे
साहिल को ऐसे टटोल ना
गुरु जी मेरे कर्मों की पोथी ना खोलना

एक भरोसा , तुझमें अटल है
ओ . पी निर्बल का , एक तू बल है
बस यही मुझको , है बोलना
गुरु जी मेरे कर्मों की पोथी ना खोलना

मिलते-जुलते भजन...