तू साथ रहे जो शंभू

  • Tu Sath Rahe Jo Shambhu

तू साथ रहे जो भोले,
हर मुश्किल से लड़ जाउंगी-०२
तू साथ रहे जो भोले,
हर मुश्किल से लड़ जाउंगी-०२
तेरी कृपा से बने काम हैं, तेरी वजह से मेरा नाम है-०२

सुख दुःख की साया मेरी, कोई ना मेरा था,
मुझको मिला तब, सहारा तेरा शिवा,
हो सुख दुःख की साया मेरी, कोई ना मेरा था,
मुझको मिला तब, सहारा तेरा शिवा-०२
तू हाथ पकड़ ले भोले,
मैं दूर नहीं रह पाऊँगी-०२
तू साथ रहे जो भोले,
हर मुश्किल से लड़ जाउंगी-०२

और इस भजन को भी सुनें: शिव शम्भू तोसे अर्जी है

चरणों में तेरे शंभू, जीवन बिताऊं मैं,
तेरी साधना में शिव, ऐसे खो जाऊं मैं-२
चरणों में तेरे शंभू, जीवन बिताऊं मैं,
तेरी साधना में शिव, ऐसे खो जाऊं मैं-२
भक्ति में तेरी निशदिन,
नाचूंगी गीत सुनाऊँगी-०२
तू साथ रहे जो भोले,
हर मुश्किल से लड़ जाउंगी-०२

है ना सहारा कोई, कुछ ना हमारा है,
जितने करम है, सब तेरा हीं छाया है,
हो है ना सहारा कोई, कुछ ना हमारा है,
जितने करम है, सब तेरा हीं छाया है-०२
चरणों में तेरे भोले,
हाथों से पुष्प चढ़ाउंगी-०२
तू साथ रहे जो भोले,
हर मुश्किल से लड़ जाउंगी-०२

मेरे महादेव मेरे महादेव
शिव शम्भू मेरे महादेव
मेरे महादेव मेरे महादेव
शिव शम्भू मेरे महादेव
मेरे महादेव मेरे महादेव
शिव शम्भू मेरे महादेव
मेरे महादेव मेरे महादेव
शिव शम्भू मेरे महादेव


मिलते-जुलते भजन...