तुम आना भोले बाबा मेरे माकन में

  • tum aana bhole baba mere makan me

तुम आना भोले बाबा मेरे माकन में,
दम दम डमरू बाजे सारे जहान में,

डमरू की दम दम सुन के गणपति भी आ गये,
संग रिधि सीधी लाना मेरे माकन में,
दम दम डमरू……..

डमरू की दम दम सुन के ब्रह्मा भी आ गये,
संग ब्रह्मणि को लाना मेरे माकन में,
दम दम डमरू……..

डमरू की दम दम सुन के विष्णु भी आ गये,
संग लक्ष्मी को लाना मेरे माकन में,
दम दम डमरू……..

मिलते-जुलते भजन...