मेरे प्रभु जानते है बात घट घट की

  • mere prabhu jaante hai baat ghat ghat ki

मेरे प्रभु जानते है बात घट घट की बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी,
तेरे माथे पर है बेटा तलवार लटकी बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी,

यहाँ प्रभु है वह चाल किसकी चली,
तेरे राम जी के आगे दाल किसकी गली,
तूने जानी नहीं लीला नटखट की,
बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी..

जो भी आगे आएगा उसे देखा जाएगा,
तेरे सामने भक्त कौन टिक पाएगा,
अरे फ़िक्र न कर तू फ़ोकट की,
बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी

तुझे माता जी ने घर से निकला तो क्या,
तेरा थोड़ी डियर निकला दिवाला तो क्या,
तू भी दिखला दे जाट अपनी मार्गट की,
बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी

मिलते-जुलते भजन...