प्रभु राम आये हैं
सबरी को तारा जिसने, वो मेरे हैं प्रभु राम,
बिगड़े सारे काम बनाए, मेरे हैं प्रभु राम,
सबरी को तारा जिसने, वो मेरे हैं प्रभु राम,
बिगड़े सारे काम बनाए, मेरे हैं प्रभु राम,
सब गुणगान गाए हैं,
आओ कर आरती मिलजुल के प्रभु राम आये हैं,
आओ कर स्वागत मिलजुल के मेरे राम आये हैं।
जय जय जय जय श्री राम
जय जय जय जय श्री राम
जय जय जय जय श्री राम
जय जय जय जय श्री राम
राम नाम का महत्व ना जाने वो अज्ञानी अभागा है,
जिसके दिल में राम बसा है वो सुखद जीवन पाता है।
और इस भजन को भी सुनें: हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता
हाँ हाँ हाँ राम नाम का महत्व ना जाने वो अज्ञानी अभागा है,
जिसके दिल में राम बसा है वो सुखद जीवन पाता है,
जिंदगी का एक एक पल गुजरे रट के तेरा नाम,
बिगड़े सारे काम बनाए हैं,
आओ कर आरती मिलजुल के प्रभु राम आये हैं,
आओ कर स्वागत मिलजुल के प्रभु राम आये हैं।
जय जय जय जय श्री राम
जय जय जय जय श्री राम
जय जय जय जय श्री राम
जय जय जय जय श्री राम
भक्त हैं जो श्री राम के उसका होता है कल्याण जी,
हर कदम पर उसको प्रभु का मिलता आशीर्वाद जी।
हाँ हाँ हाँ भक्त हैं जो श्री राम के उसका होता है कल्याण जी,
हर कदम पर उसको प्रभु का मिलता आशीर्वाद जी,
राम नाम का रट्टा लगाकर बनालो सारे काम,
तेरा हीं भजन कराये हैं,
आओ कर आरती मिलजुल के प्रभु राम आये हैं,
आओ कर स्वागत मिलजुल के प्रभु राम आये हैं।
जय जय जय जय श्री राम
जय जय जय जय श्री राम
जय जय जय जय श्री राम
जय जय जय जय श्री राम