माँ है ममता तेरी

  • Maa Hai Mamta Teri

माँ है ममता तेरी, तेरी, तेरी,
माँ है ममता तेरी, माँ है ममता तेरी,
जो है सबकुछ तेरा हीं दिया है, माँ है ममता तेरी

मैं तो कुछ भी नहीं, मैं तो कुछ भी नहीं,
तु हीं है जिसने सबकुछ किया है, माँ है ममता तेरी

तक़दीर से मैंने पाया हीं क्या, हांथो में लिखवा के लाया हीं क्या,
कितना अभागा बेचारा था मैं, अपनों में भी बेसहारा था मैं,
है ये तेरी दया
है ये तेरी दया जिसने जीवन को रौशन किया है, माँ है ममता तेरी

सबओर से गया मैं हार जब, तुमने दिखाया चम्तकार तब,
मुझको बुला करके दरबार में, सबसे सुखी कीन्ह संसार में,
सारी खुशियां मुझे, सारी खुशियां मुझे देके हर गम मेरा ले लिया है,
माँ है ममता तेरी

दौलत से घर माँ मेरा भर दिया, दुःख दर्द सारा मेरा हर लिया,
शोहरत भी, इज़्ज़त भी सम्मान भी, तुमने हीं दी मुझे पहचान भी,
तूने सबकुछ किया, नाम हीं बस मेरा हो गया है,
माँ है ममता तेरी

मैंने जो थामे चरण माँ तेरे, चूमे कदम आसमाँ में मेरे,
मैं जो झुका तेरे दरबार में, पलकों पे रखा माँ संसार में,
तेरे आँचल तले,
तेरे आँचल तले सुख से जीवन का हर पल जिया है,
माँ है ममता तेरी

माँ तूने सबकुछ दिया है मुझे, पर दीप है आज दिल के बुझे,
मैंने तो पाकर भी सब खो दिया, जाना जो ये आज मैं रो दिया,
एक माँ न मिली,
एक माँ न मिली, सारी दुनिया मिले भी तो क्या है
माँ है ममता तेरी, माँ है ममता तेरी,
जो है सबकुछ तेरा हीं दिया है, माँ है ममता तेरी
ममता तेरी
ममता तेरी


मिलते-जुलते भजन...