खाटूवाले तू मेरा
श्याम के रंग में रंगा हूँ मैं , मुझे दुनिया से क्या काम है-०२
सीना चिर के देख लो चाहे, अंदर बैठा श्याम है-०२
हो खाटूवाले तू मेरा, मैं भी हूँ बस तेरा-०२
जिसे श्याम सहारा है, वो कभी ना हारा है-०२
और इस भजन को भी सुनें: खाटू को श्याम रंगिलो रे
आज नहीं तो कल हो जानी, मेरी नैया पार है-०२
लहरों की औकात हीं क्या, जब बाबा खेवनहार है-०२
हो खाटूवाले तू मेरा, मैं भी हूँ बस तेरा-०२
जिसे श्याम सहारा है, वो कभी ना हारा है-०२