जब मेरा खाटू वाला बैठा है

  • Jab Mera Khatu Baitha Hai

मेरे सारे काम संभाले सांवरा, हो ओ..
मेरे सारे काम संभाले सांवरा,
नाम मेरा हो जाता है,
मन्ने के चिंता से रे जब मेरा खाटू वाला बैठा है,
मन्ने के चिंता से रे जब मेरा सेठ सांवरा बैठा है,
मेरे सारे काम संभाले सांवरा,
और नाम मेरा हो जाता है,
मन्ने के चिंता से रे जब मेरा खाटू वाला बैठा है,
मन्ने के चिंता से रे जब मेरा सेठ सांवरा बैठा है।

मैं खाटू में के आया, बाबा ने कर दी मौज़ मेरी,
कदे एक एक चीज को तरसा,
इब चाले पार्टी रोज़ मेरी-०२
ऊपर तक होगी पहुँच मेरी, हो ओ…
ऊपर तक होगी पहुँच मेरी,
रुतवा सेठों के जैसा है,
मन्ने के चिंता से रे जब मेरा खाटू वाला बैठा है,
मन्ने के चिंता से रे जब मेरा सेठ सांवरा बैठा है।

और इस प्यारा भजन का भी आनंद लें: सेठों का सेठ खाटू नरेश

दुनिया ते हार लिया था, बाबा ने दिया सहारा मन्ने,
मेरे साथ खड़ा वो पाया,
जब जब भी दिल ते पुकारा मन्ने-०२
जान्ने हाथ पकड़ के चलाया मन्ने-०२
कदे कदे तो लागे ऐसा है,
मन्ने के चिंता से रे जब मेरा खाटू वाला बैठा है,
मन्ने के चिंता से रे जब मेरा सेठ सांवरा बैठा है।

मेरा बाबा शीश का दानी, कोई दानी नहीं उसके जैसा,
माँगा था गुज़ारे खत्र,
मेरे घर में समाया नहीं पैसा-०२
सिंगल नरया पहले जैसा, हो ओ
सिंगल नरया पहले जैसा, मैं नहीं ज़माना कहता है,
मन्ने के चिंता से रे जब मेरा खाटू वाला बैठा है,
मन्ने के चिंता से रे जब मेरा सेठ सांवरा बैठा है।

मेरे सारे काम संभाले सांवरा, हो ओ…
ओ मेरे सारे काम संभाले सांवरा,
नाम मेरा हो जाता है,
मन्ने के चिंता से रे जब मेरा खाटू वाला बैठा है,
मन्ने के चिंता से रे जब मेरा सेठ सांवरा बैठा है,
मेरे सारे काम संभाले श्याम,
और नाम मेरा हो जाता है,
मन्ने के चिंता से रे जब मेरा खाटू वाला बैठा है,
मन्ने के चिंता से रे जब मेरा सेठ सांवरा बैठा है।


मिलते-जुलते भजन...