जिसका रखवाला है हनुमान
जिसका रखवाला है हनुमान …
जय जय राम, जय जय जय राम
जय जय राम, जय जय श्री राम
जिसका रखवाला है हनुमान,
बिगड़ता नहीं उसका कोई काम,
करता है जो इनका गुणगान-०२
बिगड़ता नहीं उसका कोई काम,
जिसका रखवाला है हनुमान,
बिगड़ता नहीं उसका कोई काम।
हनुमत नाम ले काम जो करता,
उसका घर खुशियों से भरता,
जिसके सर पे हाथ प्रभु का,
वो न किसी अंजाम से डरता,
हनुमत नाम ले काम जो करता,
उसका घर खुशियों से भरता,
जिसके सर पे हाथ प्रभु का,
वो न किसी अंजाम से डरता,
शब्दों में जिसके प्रभु राम-०२
बिगड़ता नहीं उसका कोई काम,
जिसका रखवाला है हनुमान,
बिगड़ता नहीं उसका कोई काम।
और इस भजन का भी आनंद उठायें: मेरे रोम रोम में बसा हुआ हनुमान जी नाम तुम्हारा
साथ निभाता है भक्तों का,
कहता वेद पुराण है,
लखन लाल का प्राण बचाया,
राम भक्त महान है,
साथ निभाता है भक्तों का,
कहता वेद पुराण है,
लखन लाल का प्राण बचाया,
राम भक्त महान है,
सच्चे मन से करता है जो ध्यान-०२
बिगड़ता नहीं उसका कोई काम,
जिसका रखवाला है हनुमान,
बिगड़ता नहीं उसका कोई काम,
करता है इनका जो गुणगान-०२
बिगड़ता नहीं उसका कोई काम,
जिसका रखवाला है हनुमान,
बिगड़ता नहीं उसका कोई काम।