मैया हमको तेरा बड़ा सहारा है

  • mayia humko tera bada sahara hai

मईया हमको तेरा बड़ा सहारा है,
मेरी नईया का तू ही किनारा है……..

मईया हर गुल में तू गुलशन में है तू,
माँ बहारो में तेरा नज़ारा है,
मईया हमको तेरा बड़ा सहारा है,
मेरी नईया का तू ही किनारा है…..

मईया फूलो में तू और कलियों में तू,
मईया खुशबू में तेरा नज़ारा है…..

मईया गंगा में तू अरु जमुना में तू,
मईया लहरो में तेरा नज़ारा है………..

मईया चंदा में तू और सूरज में तू,
मईया ज्योति में मेतेरा नज़ारा है……

मईया हर दिल में तू और धडकन में तू,
सबकी आँखों में तेरा नज़ारा है………….

मईया जल्दी से आ अब दर्शन दिखा,
सारी सांगत ने तुझको पुकारा है,
मईया हमको तेरा बड़ा सहारा है………

मिलते-जुलते भजन...