पानी में लहरें ले रही ज्योत ज्वाला की

  • pani me lehre le rahi jyot jwala ki

पानी में लहरें ले रही ज्योत ज्वाला की……

नंगे नंगे पैरो मैया पांडव आये,
पांडव आये मैया भवन बनाये,
तूने उनका भी मान बढ़ाया री मैया ज्योत ज्वाला की,
पानी में लहरें ले रही ज्योत ज्वाला की……

नंगे नंगे पैरो मैया अबकर आया,
हो अकबर आया मैया छत्र चढ़ाया,
तूने उनकी भी लाज बचायी ओ मैया ज्योत ज्वाला की,
पानी में लहरें ले रही ज्योत ज्वाला की……

नंगे नंगे पैरो मैया ध्यानु आया,
ध्यानु आया मैया शीश चढ़ाया,
तूने उनकी भी लाज बचायी ओ मैया ज्योत ज्वाला की,
पानी में लहरें ले रही ज्योत ज्वाला की……

नंगे नंगे पैरो मैया भक्त आये,
भक्त भी आये मैया ज्योत जलाये,
तूने उनको भी दर्श दिखाया ओ मैया ज्योत ज्वाला की,
पानी में लहरें ले रही ज्योत ज्वाला की……

मिलते-जुलते भजन...