तेरी कृपा से मैया हर काम हो गया

  • teri kirpa se mayia har kaam ho gya

तेरी कृपा से मैया हर काम हो गया,
काम तूने किया मेरा नाम हो गया….

वक्त आते रहे वक्त जाते रहे,
तन के जख्म तो हमको सताते रहे,
तुमने मरहम लगायी आराम हो गया,
जख्म तूने भरे मेरा काम हो गया,
काम तूने किया मेरा नाम हो गया……

झोली भरती है तू ध्यान रखती है तू,
अपने भक्तो की चिंताए हरती है तू,
खुशिया तुमसे मिली सब खुशहाल हो गया,
दर्द तूने हरे मेरा काम हो गया,
काम तूने किया मेरा नाम हो गया……

तेरी चौखट पे हर कोई सजदा करे,
तू है ममता मई सबसे पे रहमत करे,
जो भी चरणों का तेरे गुलाम हो गया,
पहले गुमनाम था अब तो नाम हो गया,
काम तूने किया मेरा नाम हो गया…..

मिलते-जुलते भजन...