शिरडी वाले से अपनी मुलाकात हो गई

  • shirdi vale se apni mulakaat ho gai

भज गये ढोल नगाड़े ओये क्या बात हो गई,
शिरडी वाले से अपनी मुलाकात हो गई,

शुभ दिन आये के शुभ घडी आई बटने लगी है विदाई,
देखो देखो ओह बाबा मुश्कुराने लगा,
जिसको देखो वो ही अब गुण गुनाने लगा,
हो गये वारे न्यारे ओये क्या बात हो गई,
शिरडी वाले से अपनी मुलाकात हो गई,

जय हो तुम्हारी के जय हो तुम्हारे शिरडी के साई तिहारी,
मेरे जीवन का साथी और सहारा है तू,
सबकी बिगड़ी बनाने वाला है तू,
धन से चाँदी से खुशियों की बरसात हो गई,
शिरडी वाले से अपनी मुलाकात हो गई,

नाचो रे गाओ रे ताली बजाओ साई की पालकी सजाओ,
बाबा का जय जय कारा अब होने लगा,
बाबा भी भक्तो के संग नाचने लगा,
झील मिल तारे सितारों की अब रात हो गई,
शिरडी वाले से अपनी मुलाकात हो गई,

मिलते-जुलते भजन...