मेरे साई का नाम साईं बाबा मेरे

  • mere sai ka naam sai baba mere

साई बाबा मेरे अल्लाह साई मेरे,
आया हु तेरे दर पे कर्म हो कर्म,
रेहमते हो तेरी मन्नते हो पूरी,
तेरे दर्शन से साई कर्म हो कर्म,
मेरे साई का नाम मेरे साई का धाम साई के दर जो आया वो धन हो गया,
साई के गांव में साई की छाव में रेहमते गिर के आई मैं तर हो गया
मेरे साई का नाम..

ज़िंदगी थी मेरी उलझनों से भरी,
हर कदम पे खड़ी थी परेशानियां,
तेरे दरबार में आया सब हार के,
तूने ऐसे जिताया मैं धन हो गया,
मेरे साई का नाम..

मिलते-जुलते भजन...