साई से जिसका भी समाना हो गया

  • sai se jiska bhi samana ho geya

साई से जिसका भी समाना हो गया,
उसका दिल आइना आइना हो गया,

कह रहा इक फ़कीर दर बदर्द सारे गांव,
जो खुदा का हुआ वो मेरा हो गया,
उसका दिल आइना आइना हो गया,

आप की रूह का नूर चेहरे पे है,
जिसने देखा वही आप का हो गया,
उसका दिल आइना आइना हो गया,

आप आये तो शिरडी मनोवल हुई,
सारे मजहब का ये रास्ता हो गया,
उसका दिल आइना आइना हो गया,

मिलते-जुलते भजन...