मैं तेरा ही हूँ साई जी

  • main tera hi hu sai ji

अपने चरणों में रखना हमेशा साई जी,
जी रहा हूँ किरपा पे मैं तेरी साई जी,
तू है मेरा,मैं तेरा ही हूँ साई जी,

तेरी सूरत ने कैसा ये जादू किया,
तुजसे मिलने को मेरा है तड़पे जिया,
एक झलक दिखादो अब तो साई जी,
मान लो अब तो अर्जी मेरी साई जी,
तू है मेरा….

दो जहाँ का तू मालिक दयावान है
अपने भक्तों पे तू ही मेहरबान है,
तू ही साहिल,तू कश्ती मेरी साई जी,
बात बिगड़ी बनाई मेरी साई जी,
तू है मेरा…..

मिलते-जुलते भजन...