जपो सब साई राम बनेगे बिगड़े काम

  • japo sab sai ram banege bigde kaam

ॐ साई राम ॐ साई राम साई राम,
ॐ साई श्याम साई श्याम,

जपो सब साई राम बनेगे बिगड़े काम,
सुनते है बाबा सबकी जो आये शिरडी धाम,
जपो सब साई राम बनेगे बिगड़े काम,

सूखे के दाता ये है दुखो के हरता ये है,
साई ये भोले भाले जग के करता ये है,
शरण में आके इनके मिटे सब दुःख तमाम,
जपो सब साई राम बनेगे बिगड़े काम,

भूल को माफ़ करके सब का इन्साफ करते,
लीला धारी मेरे साई सब का कल्याण करते,
तू ने दी इतनी शक्ति मिटे सब रोग तमाम,
जपो सब साई राम बनेगे बिगड़े काम,

साई जी शिरडी वाले मेरी पुकार सुन लो,
आई मैं शरण तुम्हारी मेरा उधार करदो,
तेरे ही सहारे साई हो जाऊ भव से पार,
जपो सब साई राम बनेगे बिगड़े काम,

मिलते-जुलते भजन...