आई आई मकर संक्रांति
जय हो दिनकर दिवाकर, जय हो सूरज भगवान-०२
हाँ सूरज भगवान मेरे, सूरज भगवान,
सूरज भगवान मेरे, सूरज भगवान,
आई आई- जय हो !
आई मकर संक्रांति आयी, बनके वरदान,
जय हो दिनकर दिवाकर, जय हो सूरज भगवान-०२
बदली ग्रहों ने चाल, बदली सूरज ने चाल-०२
हो ओ… खुशियों में बीते सबका पूरा ये साल,
खुशियों में बीते सबका पूरा ये साल,
राशि मकर- जय हो !
राशि मकर में सूरज ने किया प्रस्थान,
जय हो दिनकर दिवाकर, जय हो सूरज भगवान-०२
और इसे भी देखें: संपूर्ण श्री गंगा चालीसा पाठ
बांटो तिलगुड़ मिठाई, बोलो जय गंगा माई-०२
पावन गंगा में जाके, जिसने डुबकी लगाई,
सौ सौ यज्ञों – जय हो !
सौ सौ यज्ञों से पावन है गंगा स्नान,
जय हो दिनकर दिवाकर, जय हो सूरज भगवान-०२
आज दिनकर का दिन है, ये दिवाकर का दिन है-०२
हो ओ… सूरज और भानु का प्रभाकर का दिन है,
सूरज और भानु का प्रभाकर का दिन है,
बांटो बांटो- जय हो !
हो बांटो बांटो भंडारे, करलो करलो जी दान,
जय हो दिनकर दिवाकर, जय हो सूरज भगवान-०२
