तेरा शुक्रिया है

  • tera shukariyan hai

मैंने जो कुछ भी मांगा वो तूने दिया है,
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है,

मेरे मांगने से पहले ही सब कुछ दिया,
मेरा दामन ये खुशियों से यूं भर दिया,
क्या बताऊं ए दाता तूने क्या क्या दिया है,
तेरा शुक्रिया है ………

हर मुश्किल का बाबा तूने हाल कर दिया,
मेरे जीवन में खुशियों का पल भर दिया,
क्या बताऊं ए बाबा क्या क्या लिया है,
तेरा शुक्रिया है……..

दी सितारे को कलम है यह कृपा तेरी,
वो सबको बता एं झोली भर दी मेरी,
हर जुबां पर संजीव का नाम कर दिया है,
तेरा शुक्रिया है ……..

मिलते-जुलते भजन...