चलो लेके चले बाबा की पालकी

  • chalo leke chlo baba ki palki

चलो लेके चले बाबा की पालकी,
मिल के कहते जाये जय साई की,

जगमग जगमग ज्योत जलाओ,
सच्चे मन से साई जी का ध्यान लगाओ,
लो भभूति जरा माथे पे लगाओ,
साई महिमा गाओ कह के जय साई की,

पालकी साई जी की मिल के सजाओ श्रद्धा और सबुरी को मन में वसाओं,
करते सब पे दया मेरे बाबा सदा मिल के सारे बोलो जय साई की,

गूंज रहे हर तरफ जय जय कारे,
मंदिर में भज रहे है ढोल नगाड़े
जो भी आया याहा सब के काज सवारे
दर पे शीश झुकाओ कह के जय साई की,

मिलते-जुलते भजन...