तुझे सजदा करू मैं सलाम साई जी

  • tujhse sjda karu main salam sai ji

पडू होठो से मैं कलाम साई जी,
तुझे सजदा करू मैं सलाम साई जी

तूने रेहमतो की है बरसात साई जी,
तूने बिगड़ी बनाई मेरी बात साई जी,
सारे जग में है तेरा साँचा नाम साई जी,
तुझे सजदा करू मैं सलाम साई जी

तेरे रुतबे की क्या मैं तारीफ करू,
तेरे कदमो में बाबा ये सिर मैं धरु,
तेरे लाखो सुने मैंने नाम साई जी,
तुझे सजदा करू मैं सलाम साई जी

तूने सारे जगत को ही प्यार दीया,
तूने गोपी कमल को भी तार दियां,
ग्यानी लिखता है तेरा ये कलाम साई जी,
तुझे सजदा करू मैं सलाम साई जी

मिलते-जुलते भजन...