बिन मांगे सब मुझको मिला है साई का ये प्यार है

  • bin maange sab mujhko mila hai sai ka ye pyaar hai

बिन मांगे सब मुझको मिला है साई का ये प्यार है,
झोली ज़ाह खाली भरती वो बाबा का दरबार है,
बिन मांगे सब मुझको मिला है साई का ये प्यार है

सारे जहां से दीन दुखी आते है दरबार में,
साई सब की सुनलेते है दिल की जो भी पुकार है,
बिन मांगे सब मुझको मिला है साई का ये प्यार है

आप की शिरडी में बाबा है उजाला नूर का,
खूब सूरत है नजारे महकी महकी बहार है,
बिन मांगे सब मुझको मिला है साई का ये प्यार है

साई तुम्हारे नाम का दुनिया में चर्चा होता है,
जो सिर चढ़ के बोले बाबा आप का चमत्कार है,
बिन मांगे सब मुझको मिला है साई का ये प्यार है

मिलते-जुलते भजन...