मुझे डर नहीं अब तो बाबा जी

  • mujhe dar nahi ab to baba ji

मुझे डर नहीं अब तो बाबा जी जो तुम मेरे साथ हो,
जो तुम मेरे साथ हो बाबा जो तुम मेरे साथ हो,
मुझे डर नहीं अब तो बाबा जी …

साई अल्ल्हा साई मोला साई नानक राम जी,
बन जायेगी बिगड़ी भी तेरी भज ले साई का नाम रे,
जिनका नाम चलता है सारी दुनिया में उनका नाम साई,
मुझे डर नहीं अब तो बाबा जी

बड़ी आभारी हु मैं तेरी तुझसे मेरा सब कुछ है,
यश बताये तेरी महिमा जो सब से अनमोल है,
बेसाराओ का जो सहारा उनका नाम है साई बाबा,
मुझे डर नहीं अब तो बाबा जी

मिलते-जुलते भजन...