साईं तेरा प्यार मिले सब को अरदास यही है

  • sai tera pyaar mile sab ko ardaas yahi hai

सुख चैन करार मिले सब को अरदास यही है
साईं तेरा प्यार मिले सब को अरदास यही है
सब के संकट हरलो बाबा सब पे रहमत करदो बाबा
जग में सत्कार मिले सब को अरदास यही है
साईं तेरा प्यार मिले सब को अरदास यही है

साईं तेरे चरणों में अपना ठिकाना हो,
सब की भलाई चाहे किसी का बुरा न हो,
यही नेक विचार मिले सब को अरदास यही है
साईं तेरा प्यार मिले सब को अरदास यही है

जिस का हो साथी साईं तनहा रहे वो क्यों,
सुनता हो जिसकी तू तो किसी से कहे वो क्यों,
तुम सा गम खार मिले सब को अरदास यही है
साईं तेरा प्यार मिले सब को अरदास यही है

कही पे हो अनसु तो वो हसी के ख़ुशी के हो,
सब के दिलो में जज्बे सब की भली के हो,
ऐसा संसार मिले सब को,अरदास यही है
साईं तेरा प्यार मिले सब को अरदास यही है

कर्मो का लेखा जोखा कर न तू प्यार से ,
जाए न निरास साहिल कोई तेरे द्वार से,
रहमत वेसुमार मिले सब को अरदास यही है
साईं तेरा प्यार मिले सब को अरदास यही है

मिलते-जुलते भजन...