सजदा करना बहुत जरुरी है

  • sajda karna bahut jaruri hai

मन में शरदा अगर सबुरी है सजदा करना बहुत जरुरी है
हर कदम साथ साथ रहते है कौन कहता है इन से दुरी है
सजदा करना बहुत जरुरी है

अपने चरणों की खाख रहने दो जो भी कहना है मुझे कहने दो
ईशा करता हर एक पूरी है
सजदा करना बहुत जरुरी है

मैं अन्देरो में खूब रोता था कुछ न कहता था दर्द सेह्ता था
तेरे जलवो से रात नूरी है सजदा करना बहुत जरुरी है

अपनी रहमत का दान दे देना
मुझको साईं जी ज्ञान दे देना
पूजा मेरी बड़ी अधूरी है
सजदा करना बहुत जरुरी है

मिलते-जुलते भजन...