साईं बाबा मेरे दर पे आई तेरे

  • sai baba mere dar pe aayi tere

साईं बाबा मेरे दर पे आई तेरे,
आज ऐसा कोई मुझको वर दीजिये
सोंने चांदी नही हीरे मोती नही
जिस पे मूरत हो तेरी वो घर दीजिये

तू है दाता जन्म के भिखारिन हु मैं
तेरे चरणों की सची पुजारन हु मैं
साईं तू मेरा हो दूर अँधेरा हो
बस इतनी सी मुझमे मेहर कीजिये
साईं बाबा मेरे दर पे आई तेरे

रहनुमा तू सभी पे रेहम करता है
झोलियाँ पल में तू भगतो की भरता है
आके तेरी शरण चूमती हु चरण
मेरी नैया को भव पार कर दीजिये
साईं बाबा मेरे दर पे आई तेरे

तू विध्याता है सारी ही काये नाथ का
साथ जब आप हो डर है किस बात का
है ये अर्जी मेरी आगे मर्जी तेरी
अपने भगतो पे बस इक नजर कीजिये
साईं बाबा मेरे दर पे आई तेरे

मिलते-जुलते भजन...