मैं साईं का साईं मेरे साईं सुमिरु सांझ सवेरे

  • main sai ka sai mere sai sumiru sanjh swere

मैं साईं का साईं मेरे साईं सुमिरु सांझ सवेरे

हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई सब तेरे ही बंदे साईं
अपना मजहब जो भी मानो सब का मालिक एक है जानो
श्रधा और सबुरी हो जिस में साईं का प्रिये भगत हो मेरे
मैं साईं का साईं मेरे साईं सुमिरो सांझ सवेरे

शिर्डी धाम विराजे साईं
भगत हिरदे में सांझे साईं
साईं महिमा अपरम पारा साईं सब का बने सहारा
साईं साईं जप हर पल मनवा साईं नाम का मनका फेरे,
मैं साईं का साईं मेरे साईं सुमरू सांझ सवेरे

मिलते-जुलते भजन...