लागी रे लगन साईं नाम की

  • laagi re lagan sai naam ki

मन की खोल केवडिया सुन ले साईं का भजन मेरे काम की
मोहे लागी रे लगन साईं नाम की

बाँट रहे वो अमृत प्यारे दाता शिर्डी वाले
धनि हो कोई कोई भिखारी हाथ सभी फैलाए
लागी रे लगन साईं नाम की

साईं तेरी धुनी जलाई राखो लाज ओ साईं
तू दर्पण है मेरा साईं उजड़ी दुनिया वसाई,
कहती दुनिया पागल हम को हां तेरे ही पागल है
लागी रे लगन साईं नाम की

मिलते-जुलते भजन...