मेरे हाथो की लकीर मेरे माथे की लकीर

  • mere haatho ki lakeer meri maathe ki laaker

मेरे हाथो की लकीर मेरे माथे की लकीर
कब बदलेगा तू मेरे साईं फ़कीर
मेरे हाथो की लकीर मेरे माथे की लकीर

दुनिया का क्या है दुनिया मतलब की है ये दुनिया
है नाम के ये रिश्ते सचा रिश्ता है तू
मेरे साईं फ़कीर
मेरे हाथो की लकीर मेरे माथे की लकीर

जिस राह पे चला था धोखा है क्या पता था
ठोकर लगी तो जाना सचा रहबर है तू
मेरे साईं फ़कीर
मेरे हाथो की लकीर मेरे माथे की लकीर

पापो की गठरी मैं था सिर पे उठाये फिरता
अनजान था मैं रब से साईं और क्या मैं करता
तेरा द्वार मिला सचा प्यार मिला
मेरे साईं फ़कीर
मेरे हाथो की लकीर मेरे माथे की लकीर

मिलते-जुलते भजन...