साईं जी मेरी किस्मत चमका दो

  • sai ji meri kismat chmka do

साईं जी मेरी बाबा जी मेरी
साईं जी मेरी किस्मत चमका दो
सामने अपने मंदिर के मेरे कुटियाँ वन वा दो
साईं जी मेरी किस्मत चमका दो

साईं जब आँख खुले मेरी मैं सूरत देखू बस तेरी
बरसो से प्यासी अखियो पे रहमत बरसा दो
साईं जी मेरी किस्मत चमका दो

साईं जी करो ऐसा कोई यत्न
हर घडी आप के हो दर्शन
अपने सेवको में भी मेरी गिनती करवा दो
साईं जी मेरी किस्मत चमका दो

साईं जी मैं आप का दीवाना
आप से दूर नही जाना
श्रधा सबुरी वाला गेहना मुझको पेहना दो
साईं जी मेरी किस्मत चमका दो
साईं जी सद्गुरु आप मेरे
आप की माला मन फेरे
फिर जाए मेरे भाग करिश्मा एसा दिख ला दो
साईं जी मेरी किस्मत चमका दो

मिलते-जुलते भजन...