शिर्डी के साईं बाबा है कलयुग के अवतार

  • shirdi ke sai baba hai kalyug ke avtar

शिर्डी के साईं बाबा है कलयुग के अवतार
आओ मिल कर बोले साईं बाबा की जय कार
बोलो राम राम साईं राम राम

साईं नाथ दया के सागर सब पे दया वो करते है
जो भी आता दर पे सवाली उसकी झोली भरते है
नाम जपो दिन रात साईं का हो गा बेडा पार
आओ मिल कर बोले साईं बाबा की जय कार
बोलो राम राम साईं राम राम

शिर्डी की धरती पावन है याहा साईं अवतार लिया
जो भी आया बन के सवाली उस का बेडा पार किया
तेरी महिमा कोई न जाने तेरी महिमा आपर
आओ मिल कर बोले साईं बाबा की जय कार
बोलो राम राम साईं राम राम

तरना है अगर भव सागर से साईं साईं नाम जपो
सब का मालिक एक है साईं बस उसका ही नाम जपो
तू ही सब का रखवाला तू ही है पालनहार
आओ मिल कर बोले साईं बाबा की जय कार
बोलो राम राम साईं राम राम

मिलते-जुलते भजन...