साई बाबा करू वंदना मैं तेरी

  • sai baba karu vandana main teri

साई बाबा करू वंदना मैं तेरी
मुझको चरणों का सेवक बना लीजिये
दर बदर मैं भटकता रहा उमर भर
देनी है जो मुझे सजा दीजिये,
साई बाबा करू वंदना मैं तेरी

माया के जाल में मैं तो उल्जा रहा
तेरे दर पे आने से मैं मजबूर था,
मोह ने आँख पे ऐसा पर्दा किया
तेरे दर तेरी भगती से मैं दूर था
आ गया तेरा मुजरिम तेरे सामने
देने है जो मुझे वो सजा दीजिये
साई बाबा करू वंदना मैं तेरी

सावन बाधो सी अँखियाँ बरसती रही
तेरी राहो में पलके बिछाए खड़े
ऐसे संग दिन बनो न मेरे रेहमनुमा
हम उमीदो के चिराग जलाए खड़े
अपनी करनी पे गर्दन मेरी झुक गई
अब खताओ को मेरी रुला दीजिये,
साई बाबा करू वंदना मैं तेरी

तुम दयालु को दाता दया वान हो
सब के बिगड़े मुकदर जगाते हो तुम
जो भी शरदा सबुरी से दर आ गया
उसकी मुस्किल को आसान बनाते हो तुम
केवल सज दे में सिर को झुकाए खड़ा
अपना रहमो कर्म मुझपे कीजिये
साई बाबा करू वंदना मैं तेरी

मिलते-जुलते भजन...