तू ही अमीर दिल का एह मेरे फ़कीर बाबा

  • tu hi ameer dil ka eh mere fakeer baba

जय साईं राम जय साईं नाथ जय साईं राम जय साईं नाथ
तू ही अमीर दिल का एह मेरे फ़कीर बाबा
तुझमे ही रब है और सब तकदीर बाबा
तुझसे ही रेहमत सब की मेरे जगत के नाथ
जय साईं राम जय साईं नाथ जय साईं राम जय साईं नाथ

तू ही तो अंतर यामी सब से बड़ा ग्यानी.
तेरे बिन न धरती अम्बर न जग की कोई कहानी
भगतो को अपने तू देता हर घडी साथ
जय साईं राम जय साईं नाथ जय साईं राम जय साईं नाथ

चरण जो तेरी आता खाली कभी न जाता
साईं बाबा तेरे दर पे आकर सुख वो सारे पाता,
विनती है शिर्डी वाले सदा रहे तेरा साथ
तू ही अमीर दिल का एह मेरे फ़कीर बाबा
तुझमे ही रब है और सब तकदीर बाबा
तुझसे ही रेहमत सब की मेरे जगत के नाथ
जय साईं राम जय साईं नाथ जय साईं राम जय साईं नाथ

मिलते-जुलते भजन...