दो पल ध्यान लगा साईं का साईं दोड़े आयेगे

  • do pal dhyan laga sai ka sai daude aayege

दो पल ध्यान लगा साईं का साईं दोड़े आयेगे
श्रधा सबुरी रख तू मन में साईं किरपा बरसाएगे
साईं सुन लेंगे विनती तेरी
मान ले बात इतनी मेरी
दो पल ध्यान लगा साईं का साईं दोड़े आयेगे

अपने हिरदे को शिर्डी बनातो साईं
साईं के रंग में सांसे रंगा तो सही
आस्था है याहा रेहते बाबा वाहा दूर तुझे है साईं वाहा
तू चरनो में झुक जाना वो तुझको गले लगायेगे
दो पल ध्यान लगा साईं का साईं दोड़े आयेगे

बाबा चाहे हमेशा बलाई तेरी समज लेंगे पकड़ कर कलाई तेरी,
तू फिकर क्यों करे काहे दुःख से डरे साईं भगतो की चिंता हरे
सुखो से तेरी झोली भर के दुःख सारे ले जायगे,
श्रधा सबुरी रख तू मन में साईं किरपा बरसाएगे

मिलते-जुलते भजन...