जाहा बाजे साईं धुनी वाहा कोई कमी नही

  • jaha baaje sai dhuni vaha koi kami nahi

जाहा बाजे साईं धुनी वाहा कोई कमी नही
आनंद में है सारे मुशकिल में कोई नही,

आये है तेरे द्वारे हम आँखे मल मल कर
अब वक़्त है जागने का सोने की घडी नही
जाहा बाजे साईं धुनी वाहा कोई कमी नही

किस्मत ने है साईं मिलाया जन्मो का है चक्कर कटाया,
जब थामा है इक बार उसने तुझे छोड़े गे कभी नही
जाहा बाजे साईं धुनी वाहा कोई कमी नही

मिलते-जुलते भजन...