जीवन की डोर तुमसे बांधी है मेरे साई

  • jeewan ki dor tumse baandhi hai mere sai

जीवन की डोर तुमसे बांधी है मेरे साई
दर्शन की भीख देदो नैना है वनवारे
जीवन की डोर तुमसे बांधी है मेरे साई

तेरी ही याद में हम दिन रात जल रहे है,
जग की है आस टूटी गिर गिर के चल है
अब तो मुझे बना लो अब तो मुझे शरण लो
दासी हु मेरे साईं
जीवन की डोर तुमसे बांधी है मेरे साई

ढूंडा गली गली भटका डगर डगर में
दिल हो गया दीवाना साईं तेरे मिलन में
पागल हु मैं अब तेरा दर्शन को मेरे साईं
जीवन की डोर तुमसे बांधी है मेरे साई

मिलते-जुलते भजन...